पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा व नशामुक्ति हेतु जागरूकता अभियान जारी-Newsnetra


“सड़क सुरक्षा माह अभियान” के तहत जनपद Pithoragarh Police Uttarakhand द्वारा विभिन्न स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक करना है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर अच्छा मददगार व्यक्ति बनकर घायलों की मदद करने हेतु प्रेरित किया ।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime
#UKPoliceHaiSaath
#drugsfreedevbhumi
#FollowTrafficRules


