देहरादून पुलिस की सटीक रणनीति: पश्चिमी यूपी के वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 09 वाहन बरामद-Newsnetra
- एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
- वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 09 वाहन (01 चौपहिया, 08 दोपहिया) हुए बरामद
कोतवाली नगर
दिनांक 28-12-2024 को वादी राहुल कुमार निवासी चन्दर नगर द्वारा चन्दर नगर से अपना चौपहिया वाहन लोडिंग मारूती टैम्पो चोरी हो जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, दिनांक 17-01-25 को वादी श्री हरदयाल निवासी त्यागी रोड द्वारा उनकी स्कूटी अज्ञात अभियुक्त द्वारा चोरी किये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, वादी जरीश अहमद द्वारा उनकी रेलवे स्टेशन के पास से मोटर साइकिल चोरी हो जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया तथा वादी रमेश घई द्वारा अपनी स्कूटी सीएमओ0 ऑफिस के पास चन्दर नगर से चोरी हो जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त तहरीरों के आधार पर तत्काल कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 541/24, 19/25, 24/25 व 26/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गई एंव मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से वाहन चोरियों की घटनाओ के अजांम देने वाले अभियुक्त आसिफ, वसीम, एवं अबरार को गिरफ्तार किया गया, जिनसे बाद पूछताछ 05 दो पहिया वाहन एवं चुराए गए छोटे हाथी में भरकर ले जाए जा रहे 03 दोपहिया वाहन, कुल 09 वाहन बरामद किये गये, जिनमें से 04 वाहन कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया है, बरामद 05 अन्य वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानो से संपर्क कर जानकारी की जा रही है।
पूछताछ का विवरण :-
पूछताछ में अभियुक्त आसिफ द्वारा बताया गया कि वह ट्रेन के माध्यम से अकेले बिजनौर से देहरादून आता था तथा रात्रि के समय सुनसान इलाको में रैकी कर अपने पास रखी मास्टर चाबी से रास्तों पर खड़े वाहनों को खोलने का प्रयास करता था तथा जिन वाहनों में उक्त चाबी लग जाती थी उन्हें चुराकर ले जाता था। चोरी के उक्त वाहनों को वह अपने साथी वसीम के साथ मिलकर अबरार नाम के कबाडी को बेचता था, जो उक्त गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच दिया करता था तथा कुछ वाहनो को जरूरत मंद व्यक्तियो को सस्ते में बेच देता था, पूछताछ में अबरार द्वारा बताया गया कि वह अब तक लगभग 5 से 6 गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेच चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
(1) आसिफ पुत्र शाहिद अहमद निवासी चक महमूद सानी, थाना स्योहारा, बिजनौर, उम्र 28 वर्ष
(2) वसीम पुत्र याकूब निवासी ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय, थाना स्योहारा, बिजनौर, उम्र 22 वर्ष
(3) अबरार पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय, थाना स्योहारा, बिजनौर, उम्र 35 वर्ष