हरिद्वार में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया-Newsnetra
आज दिनॉकः 08.11.2024 को जनपद-हरिद्वार के विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोशनाबाद, हरिद्वार में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त निदेशक (अप्रेन्टिसशिप) श्री मयंक अग्रवाल, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना कर किया गया। उक्त अप्रेन्टिसशिप मेले में कुल 29 कम्पनियों (आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स, गोदरेज इंटीरियो, हैवल्स इण्डिया, विप्रो, मीनाक्षी पॉलीमर्स, केविन केयर, किरबी, आदि) द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनियों द्वारा 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, फार्मेसी आदि के 304 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार किया गया जिनमें से कुल 186 प्रशिक्षार्थियों का चयन अप्रेन्टिसशिप हेतु विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री आशीष नौटियाल द्वारा समस्त औद्योगिक आस्थानों के प्रतिनिधियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 के महत्व एवं गाईडलाईन्स पर प्रकाश डाला गया। संयुक्त निदेशक (अप्रेन्टिसशिप) श्री मयंक अग्रवाल, द्वारा अपने सम्बोधन में आई०टी०आई० एवं उद्योगों की पारस्परिक सहभागिता को बढाये जाने हेतु विभागीय प्रयास एवं भारत सरकार की योजना NAPS के विषय में बताया गया। इसके अतिरिक्त रोजगार एवं स्व रोजगार की पराकाष्ठा लिये पहुँचे प्रशिक्षार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
उक्त मेले में एग्रोमैक इंजीनियरिंग के श्री जतिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. जगजीतपुर, हरिद्वार, इं० अमित कुमार कल्याण जी, कार्यदेशक श्री अमित कुमार एवं विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरिद्वार के साथ-साथ अन्य संस्थानों के कार्यदेशक, अनुदेशक तथा अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।