अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष पूर्ण होने पर भी बेटी को न्याय न मिलने व प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर 18 सिंतबर 2024 को जनाक्रोश रैली..
उत्तराखण्ड में लगातार मूल निवासियो पर हमले बढ़ रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से वर्तमान तक राज्य में लगातार महिलाओं के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है,जिसका मुख्य कारण महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को तत्काल कड़ी सजा न मिलना है। राज्य में महिला अपराधों को लेकर आँकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं।NCRB की 2023 की रिपोर्ट अनुसार राज्य में बीते एक वर्ष में 26 प्रतिशत महिला अपराधों में वृद्धि हुयी है,जिसमें 905 महिलाओं से दुष्कर्म व 778 का अपहरण हुआ है!चाहे पहाड़ के शांत इलाकों में,अल्मोड़ा के सल्ट में नाबालिक से दुष्कर्म जैसी घटना हो या मैदानी इलाकों में देहरादून ISBT में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म,रुद्रपुर में महिला नर्स से वीभत्स बलात्कार और हत्या,हरिद्वार,लालकुंआ और विकासनगर में महिलाओं व नाबालिगों के साथ इसी तरह के जघन्य अपराध!ये घटनाएं महिलाओं और उनके परिजनों के लिये गम्भीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर भी सरकार का ढुल मुल रवैया भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
अतः अंकिता भंडारी को यथाशीघ्र न्याय की माँग को लेकर व प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर ज़रूरी कदम उठाये जाने हेतु सरकार पर दबाव बनाने हेतु क्षेत्रीय मुद्दों पर संवेदनशील,राज्यनिर्माणकारी दल,उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के नेतृत्व में अंकिता हत्याकाण्ड की दूसरी बरसी 18 सिंतबर 2024 को एक जनाक्रोश रैली आयोजित की जा रही है।जिसके लिये हम सभी देहरादून गांधी पार्क में एकत्रित होकर सायं 5:00 बजे घंटा घर को प्रस्थान करेंगे।आपसे निवेदन है कि,इस सोती हुयी सरकार को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु इस जनाक्रोश रैली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
दिनांक:
निवेदक :मीनाक्षी घिल्डियाल,
पद: केंद्रीय महामंत्री
सम्पर्क: 88688 26663
संयोजक:आशुतोष नेगी,केन्द्रीय संगठन मन्त्री-मीडिया प्रभारी,उत्तराखण्ड क्रान्ति दल
सम्पर्क:7830677767
समस्त मातृशक्ति एवं जागरूक जनता
अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष पूर्ण होने पर भी बेटी को न्याय न मिलने व प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर 18 सिंतबर 2024 को जनाक्रोश रैली-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment