Chardham Yatra 2025 के लिए हरिद्वार में पंजीकरण की शुरुआत, देशभर से श्रद्धालु पहुंचे-Newsnetra
धर्म नगरी हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से ही ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं जिसको लेकर श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपने पंजीकरण करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं चारधाम यात्रा को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऋषिकुल में बनाए गए चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर इस बार दो काउंटर अलग लगाए गए हैं जिसमें दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक और विदेशी पर्यटक अपना पंजीकरण करा कर चारधाम यात्रा के लिए रवाना होंगे।
चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रिंसिपल मैदान में 20 काउंटर लगाए गए हैं। जिसमे 18 काउंटर महिला और पुरुष के लिए आरक्षित किये गए है तो वही एक काउंटर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक और एक काउंटर विदेशी पर्यटकों के लिए खोले गए है

