Republic Day 2024 : 26 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन होगे भारत के चीफ गेस्ट-Newsnetra
भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों इस बार के मुख्य अतिथि हैं. 25 जनवरी यानी आज इमैनुएल मैक्रों अपने इस दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह राजस्थान के कुछ विरासत स्थलों के दौरे करेंगे. इसके अलावा वह एक रोड शो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे।गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर से भारत की अपनी 2 दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के भारत दौरे की कुछ खास बातें
जयपुर में इमैनुएल मैक्रों आमेर किले का दौरा करेंगे. यहां उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वह अपने जयपुर दौरे के दौरान यहां हवा महल का दौरा करेंगे. यहां उनके लिए स्पेशल मसाला चाय की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि यहां राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी और प्रसिद्ध जड़ाउ कार्य की वस्तुएं उपलब्ध हैं। वे यहां शॉपिंग के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जयपुर प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे. यहां उनका रात का डिनर पूरी तरह से प्राइवेट रखा जाता है।
- 25 जनवरी को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों देर रात दिल्ली पहुंचेंगे।
- 26 जनवरी को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
- 26 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति देर शाम राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन में शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यपार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे फ्रांसीसी राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद उन्हें आमेर फोर्ट ले जाया जाएगा. आमेर फोर्ट में मैक्रों करीब दो घंटे रुकेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. आमेर फोर्ट से शाम करीब 5:15 बजे वे जंतर मंतर के लिए रवाना होंगें।
लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों का सौदा
उम्मीद की जा रही है कि बातचीत के दौरान फ्रांस से 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद के भारतीय प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि राफेल-एम जेट और तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अरबों डॉलर के इन दो सौदों पर मुहर लगने की घोषणा होगी या नहीं. माना जा रहा है कि मोदी और मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात, हमास-इजराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं।मैक्रों शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।
परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा. मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘भोज’ में शामिल होंगे. वह शाम सात बजकर दस मिनट पर मुर्मू के साथ बैठक करेंगे. वह शुक्रवार रात 10 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे।
Report by – Sandhya kumari