News Netra.Com गणतंत्र दिवस के मौके पर आन-बान-शान से तिरंगा लहराया गया और शहीदों को यादकर उनके आदर्शों पर चलने का संकलप लिया गया।
जू हा स्कूल लालढांग में छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा राष्ट्र का गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पूरे उमंग उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व कर्मचारियों, भोजनमाता सभी प्रभात फेरी में शामिल होकर बाजार व मुहल्ले व गलियों से होकर प्रभात फेरी निकाली गयी।स्थानीय जनता ने प्रभात फेरी की सराहना करते हुए कुछ समय के लिए प्रभात फेरी में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपनी राष्ट्र भक्ति की भावना व्यक्त की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक यतेन्द्र प्रसाद गौड़ एवं विद्यालय एस.एम.सी.अध्यक्ष शफीक अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुनील दत्त काला ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री ओमप्रकाश रौतेला जी ने भी इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित होकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के नौनिहालों द्वारा बनाई गयी एक चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजन समारोह में दिखाई गयी। बच्चों द्वारा चुटकले देशगान, प्रार्थना, विद्यालय कुलगीत भी समारोह में प्रस्तुत किये गये। लालढांग गेंद मेला समिति द्वारा पारितोषिक, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रतिभागी बच्चों को दिये गये। अंत में सभी उपस्थित सम्मानित अतिथिगण छात्र छात्राओं सभी को मिष्ठान वितरण कर। कार्यक्रम का समापन हुआ।