उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण से शहद उत्पादन की क्रांति: ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’ पहल के तहत महत्वपूर्ण शोध-Newsnetra


राजभवन में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा “वन यूनिवर्सिटी–वन रिसर्च” के अंतर्गत “उत्तराखण्ड में महिला सशक्तीकरण द्वारा शहद उत्पादन की क्रांति” विषय पर किए जा रहे शोध की प्रगति की जानकारी ली।
उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण के माध्यम से शहद उत्पादन की क्रांति एक महत्वपूर्ण पहल है, जो स्वरोजगार, आर्थिक समृद्धि और रिवर्स पलायन को नई दिशा देगी। यह शोध उत्तराखंड को ‘हनी हब’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस सराहनीय शोध कार्य के लिए विश्वविद्यालय एवं सभी शोधकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।


