

रुद्रपुर ट्रक हादसा: SDRF ने समय पर कार्रवाई कर बचाई चालक की जान-Newsnetra
रुद्रपुर, 3 अगस्त — इंदिरा चौक क्षेत्र में आज एक ट्रक दुर्घटना की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें चालक का पैर वाहन में बुरी तरह फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) रुद्रपुर की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के साथ-साथ फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय भागीदारी निभाई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने सूझबूझ और समन्वय के साथ कार्य करते हुए घायल चालक को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला।
घायल चालक को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
SDRF की तत्परता और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक बड़ी अनहोनी को टालने में सफलता प्राप्त की। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी राहत कार्यों में सहयोग दिया।