मसूरी में गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकराई स्कूटी, खाई में गिरी युवती, हालत गंभीर-Newsnetra
देहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी से देहरादून जा रहे युवक-युवती अचानक हादसे का शिकार हो गए। स्कूटी पैराफिट से टकरा गई और पीछे बैठी युवती सीधे गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुरोला से देहरादून जा रहे थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मोरी तहसील के हड़वाड़ी निवासी नवीन पुत्र विक्रम सिंह और कोटगांव, मोरी निवासी युवती प्रिया स्कूटी से पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गज्जी बैंड के पास पहुंचे, स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर ही गिर गई, लेकिन प्रिया संतुलन न संभाल पाने के कारण गहरी खाई में गिर पड़ी।
मसूरी में गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकराई स्कूटी, खाई में गिरी युवती, हालत गंभीर-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment