SDRF उत्तराखंड ने एनसीसी वार्षिक शिविर में दी आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग, CPR से लेकर ट्रायाज तक-Newsnetra
SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा 3 यू.के. बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी के वार्षिक शिविर (SMDI हिटाणू) में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें SDRF की कार्यप्रणाली, आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार, CPR, ब्लड कंट्रोल, ट्रायाज, ड्रेसिंग एवं बैंडेजिंग आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में कुल 600 प्रतिभागियों (576 कैडेट व 24 अधिकारी) ने भाग लिया। SDRF उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के प्रति सजग व सतत तैयार है।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime



