लाखों की कमाई का सपना दिखाकर व्हाट्सएप ऐप से धोखाधड़ी करने वाला राष्ट्रीय शातिर एसटीएफ ने दबोचा-Newsnetra
देहरादून।एसटीएफ की साईबर क्राईम पुलिस टीम ने शेयर मार्केटव स्टॉक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर 68 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया कुछ दिन पूर्व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी की देहरादून निवासी एक पीड़ित को अज्ञात साईबर फ्रॉड मलिसा नामक महिला द्वारा व्हाट्सएप से पीड़ित के व्हाट्सएप पर मैसेज कर बातचीत की और बाद में उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित के विश्वास को हासिल कर शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए उसे फोर्स किया गया।पीड़ित को ग्रुप द्वारा शेयर मार्केट ट्रेडिंग के विषय में जानकारी देकर ज्यादा पैसे कमाने की बात बताई और फिर एक लिंक भेज कर उस लिंक को फॉलो करने के लिए कहा गया।यही नहीं एक और दूसरा ऐप डाउनलोड करवा कर उसमें इन्वेस्ट करने की बात कही गई।जिसके चलते पीड़ित ने लालच में ऐप को डाउनलोड किया और ग्रुप द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाया। पीड़ित ने व्हाट्सएप ऐप के द्वारा हुई चैटिंग के आधार पर लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिये। पीड़ित को जब पता चला कि यह मामला फर्जी है और उनके पैसे डूब गए। तो उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके चलते एसटीएफ ने इस धोखाधड़ी के खेल का खुलासा करते हुए गैंग के आरोपी सनमान सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी मदर इण्डिया कालोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजनाबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश को भोपाल से पकडा।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा।