एनडीए एवं सीडीएस पेपर की तैयारी मे छात्रों को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत: हरिओम -Newsnetra
देहरादून। एनडीए एवं सीडीएस पेपर की तैयारी को लेकर अकादमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारी को लेकर कड़ी मेहनत करनी होगी वही यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए एवं सीडीएस का पेपर हुआ जिसमे देश भर के बच्चों सहित 2 दिन दून डिफेंस ड्रीमर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। यही नहीं इस बार एनडीए मैथ का पेपर होने के बाद बहुत सारे बच्चों ने पेपर के लेवल को कठिन तो कुछ ने मॉडरेट लेवल बताया। दून डिफेंस ड्रीमर के डायरेक्टर हरिओम चौधरी ने बच्चों को मोटिवेट किया और बताया कि जो मैथ का पेपर है उसमे इस बार यूपीएससी ने बहुत से प्रश्नों को घुमाया हैं। हालांकि अकेडमी की बुक और नोट्स से सीधे प्रश्न मिलते हुई देखने को मिले हैं। इस बार मैथ की सेक्शनल संभावित कटऑफ 75 नम्बर जा सकती है।अगर किसी छात्र के 100 अंक गणित के पेपर में आ रहे है तथा 200 अंक इग्लिश एवं जीएस के पेपर में आ रहे तो यह छात्र अपनी एसएसबी की तैयारी में लग सकते है। क्योकि इस बाल मेरिट 300 अंक के आस पास ही रहेगी। दून डिफेंस ड्रीमर के डायरेक्टर हरिओम चौधरी के अनुसार इस बार बच्चों को अपनी तैयारी में काफी मेहनत करनी पड़ेगी इसके चलते एग्जाम में कठिन प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य हो जाएगा।