राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का सफल आयोजन-Newsnetra
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा/ उत्तरकाशी
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी से है
यहा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के चित्रकला विभाग द्वारा 23 -9 -2024 एवं 24- 9- 2024 को दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया
डॉक्टर मनीष सेमवालने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस में छात्र-छात्राओं ने विभागीय प्राध्यापकों के द्वारा चित्रकला की तकनीकों को सीखा तथा महाविद्यालय में ही पेंटिंग का निर्माण किया ।
कार्यशाला का द्वितीय दिवस में केदार घाट पर आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक चित्रण को जल रंग माध्यम से सीखा
इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
प्राकृतिक चित्रों के तरीकों विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनीष सेमवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को सिखाया गया इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डॉक्टर दिव्या थापा तथा डॉक्टर मधु बहुगुणा भी प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे।