Sukanya Samriddhi Yojana 2024 News : केंद्र सरकार ने नए साल से पहले लोगों को दिया सुकन्या समृद्धि योजना का तोहफा
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की बचत योजना है इस योजना का लाभ देश की बालिकाओं को मिलेगा इस योजना का लक्ष्य देश की बालिकाओं का भविष्य संवारना है सुकन्या समृद्धि योजना में कोई भी भारतीय अपनी 10 वर्ष की काम उम्र की बेटी के लिए निवेश शुरू कर सकता है इस योजना के अंतर्गत माता पिता या अभिभावक बच्चियों के नाम पर खाता खोलते है ताकि उनकी शादी या उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिल सके छोटी बचत योजना पर मिलने वाले ब्याज की दर सरकार द्वारा तय की जाती है. ब्याज दर 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया गया है.
इस पर मिलने वाला ब्याज अब पूरी तरह से करमुक्त है.निवेशक सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। यानी इसमें तीन जगह टैक्स छूट मिलती है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश की गई रकम पर टैक्स छूट मिलती है।
इस स्कीम से कमाया ब्याज भी टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा इस स्कीम में मैच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है सुकन्या समृद्धि योजना मे नए अकाउंट के लिए आप आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस या इसमें शामिल निजी क्षेत्र के बैंक से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप आरबीआई की वेबसाइट से सुकन्या समृद्धि योजना नया अकाउंट आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 News : केंद्र सरकार ने नए साल से पहले लोगों को दिया सुकन्या समृद्धि योजना का तोहफा
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नियम
1- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा ही खोला जा सकता है।
2- अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
3- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार को केवल दो अकाउंट खोलने की अनुमति होगी।
4- एक बालिका के एक से अधिक सुकन्या समृद्धि अकाउंट नहीं खोले जा सकते हैं।
5- केवल दो बालिकाओं के पहले बेटी होने के बाद दूसरी बार जुड़वा बेटियां होने की की स्थिति में तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।
6- पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज मे पिछले तीन साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है I
7- पीपीएफ के ब्याज में आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था, जब इसे 7.9 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया था. वहीं पिछली बार केंद्र सरकार ने पांच साल की आरडी स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया था I
8- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 250 रुपए जमा करना आवश्यक है जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
9- पोस्ट ऑफिस के लिए ब्याज दर 4 फीसदी
10- सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% और 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 News : क्या है क्लासिफिकेशन इस योजना के लिए…
1- पोस्टल डिपॉजिट – सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और मंथली इनकम स्कीम
2-सेविंग डिपॉजिट – नेशनल स्मॉल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP)
3- सोशल सिक्योरिटी स्कीम – सुकन्या समृद्धि योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर क्या है
- जिन स्मॉल स्कीम की ब्याज दर में इजाफा हुआ है उनमें सुकन्या समृद्धि और 3 वर्षीय डाकघर एफडी है
- सुकन्या की ब्याज दर 20 फीसदी तक बढ़ी है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2 फीसदी
- मंथली इनकम अकाउंट 7.4 फीसदी
- पीपीएफ 7.1 फीसदी
- किसान विकास पत्र 7.5 फीसदी
- साल आरडी 6.7 फीसदी
For more information visit official website : https://transformingindia.mygov.in/scheme/sukanya-samriddhi-yojana/