मेहंदीपुर बालाजी में देहरादून के एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी-Newsnetra
उत्तराखंड के देहरादून के चार लोग मंगलवार को राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में मृत मिले हैं। चारों एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), कमलेश (48), नीलम (35) और नितिन उपाध्याय (32) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि परिवार तीन-चार दिन पहले बालाजी मंदिर मेहंदीपुर राजस्थान में दर्शन करने गया था। जो संदिग्ध अवस्था में आज दिन के करीब ढाई-तीन बजे राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी आश्रम में मृत अवस्था में मिले हैं। चारों लोग आश्रम के एक ही कमरे में ठहरे हुए थे। पिता पुत्र दोनों ऑर्डनेंस फैक्टरी में नौकरी करते थे। मृतक नितिन अविवाहित था और नीलम का अपने पति आदि से विवाद चल रहा था जिस कारण वह अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे। जहां पर सभी शव मिला है। धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह भी जांच हो रही कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है।
पुलिस ने बताया कि करौली जिले के पुलिस थाना टोडाभीम स्थित रामा कृष्णा आश्रम के एक कमरे में चार शव मिले। शुरुआती जांच में पता चला कि सभी 12 जनवरी से ही इस धर्मशाला में रुके हुए थे। वे सभी देहरादून के रहने वाले हैं और दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। शव मिलने की सूचना पर टोडाभीम और मेहंदीपुर बालाजी थाने की पुलिस पहुंची और सभी लोगों के मौत की वजह की जांच कर रही है