उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का वितरण 2 अगस्त 2025 को शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बनोली गांव से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं किसानों से संवाद करेंगे और यह कार्यक्रम पूरे देशभर के किसानों के लिए समर्पित होगा।
उत्तराखण्ड राज्य के किसानों को इस 20वीं किश्त के रूप में कुल ₹184.25 करोड़ की धनराशि वितरित की जाएगी, जिससे राज्य के 8,28,787 लाभार्थी कृषक लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व राज्य को 19 किश्तों में ₹3111.49 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है, जो किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित श्री हरबंश कपूर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह आयोजन प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) एवं केंद्रीय कृषि संस्थानों में भी किया जाएगा।
आयोजन स्थलों पर टू-वे वीडियो कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसान सीधे माननीय प्रधानमंत्री जी से संवाद कर सकें। यह तकनीकी किसानों को योजना से सीधे जोड़ने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डीडी किसान चैनल पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इंटरनेट पर भी https://pmindiawebcast.nic.in वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा, जिससे दूर-दराज़ के किसान भी इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के माननीय मंत्रीगण, विधायकगण एवं केंद्रीय मंत्रीगण भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसानों की बाइट्स, वीडियो, फिल्में एवं फोटोग्राफ्स भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले के 1,05,088 लाभार्थियों को ₹23.62 करोड़, बागेश्वर के 40,982 को ₹8.68 करोड़,
चमोली के 47,262 को ₹9.77 करोड़, चंपावत के 37,699 को ₹8.21 करोड़ एवं देहरादून जिले के 44,873 को ₹12.07 करोड़ की धनराशि प्रदान की जाएगी।
हरिद्वार जिले के 1,03,062 किसानों को ₹23.03 करोड़, नैनीताल के 54,849 को ₹12.06 करोड़, पौड़ी गढ़वाल के 58,532 को ₹12.94 करोड़, पिथौरागढ़ के 60,822 को ₹13.27 करोड़, रुद्रप्रयाग के 39,987 को ₹9.01 करोड़ वितरित किए जाएंगे। टिहरी गढ़वाल के 1,09,570 किसानों को ₹24.26 करोड़, ऊधमसिंह नगर के 76,592 को ₹16.51 करोड़ तथा उत्तरकाशी जिले के 49,469 लाभार्थियों को ₹10.83 करोड़ की सहायता दी जाएगी।
इस अवसर पर सचिव श्री एस. एन पांडेय, महानिदेशक कृषि श्री रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

