राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का ग्राम कैंच्छू में सफल आयोजन-Newsnetra
राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम-कैंच्छू में प्राचार्य महोदया के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ स्वयंसेवियों के द्वारा – आचार्य –देवेश चंद्र – योग प्रशिक्षक -द्वारा – योगाभ्यास -प्रार्थना से किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवियो ने ग्राम-कैंच्छू में जनजागरूकता रैली निकालते हुए समस्त ग्रामवासियों को पंचायतघर-कैंच्छू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद की डॉक्टर्स की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने की सूचना दी।





स्वास्थ्य विभाग कमांद की टीम में पहुंचे श्री भानु प्रकाश नौटियाल जी एवं श्री अरविंद सिंह रावत जी ने शिविरस्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम समस्त स्वयंसेवियों की स्वास्थ्य जांच करते हुए ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि जांच की तथा ग्रामीण महिलाओं की भी स्वास्थ्य जांच करते हुए उनकी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया। तत्पश्चात श्री नौटियाल जी के द्वारा स्वयंसेवियों एवं ग्रामवासियों को स्वस्थ रहने हेतु जैविक खेती कर मिलावटमुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही नशामुक्ति एवं स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिया गया। टी ब्रेक के बाद समसमायिक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा इसके पश्चात रात्रिविश्राम किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉo बीना रानी व सहयोगी श्री सोहन सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामप्रधान कैंच्छू श्रीमती बबीता महर जी, महाविद्यालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री सत्येंद्र डोभाल जी सहित श्री दिनेश लाल, श्री संजय बधानी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।





