कोसी रेंज में बाघ का हमला, युवक को बनाया निवाला; जंगल से सिर बरामद, धड़ की तलाश जारी-Newsnetra
विक्षिप्त युवक देर रात जंगल में गया था। उसका कुछ पता नहीं लगा तो खोजबीन की गई, सुबह उसका सिर जंगल से बरामद हुआ
रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित गूलर सिद्ध के जंगल में आज बाघ ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया।
दौरान जंगल से युवक के सिर को बरामद किया गया है। वहीं, धड़ की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि युवक देर रात जंगल में गया था। शव विक्षिप्त युवक का बताया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम सर्च में जुटी





