लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आज, आयोग ने की सभी तैयारियां, मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग-Newsnetra
लोकसभा की पांच सीटों के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में मतदाता आज अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य की पांचों सीटों पर 83.37 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी चार जून सुबह मतगणना शुरू होने तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।
उत्तराखंड के 83,37914 मतदाता सभी पांच सीटों पर मैदान में उतरे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सभी मतदाता मतदान के लिए अपना फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र लाएं। यदि किसी के पास फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं है, तो 12 अन्य दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं। मतदान के लिए लिए प्रदेश को 274 जोन और 1499 सेक्टर में बांटा गया है।
प्रदेश के 11729 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में स्वयं सेवकों के साथ ही व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में 809 अति संवेदनशील और 1365 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। 5865 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 268 बूथों पर संचार व्यवस्था न होने के कारण सेटेलाइट फोन और पुलिस व वन विभाग के वायरलेस सिस्टम के जरिये संपर्क साधा जाएगा।
आपात स्थिति के लिए दो हेलीकाप्टर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव के दौरान नजर रखने को केंद्र द्वारा पर्यवेक्षक भेजे गए हैं। प्रदेश में सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है।