ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रोले की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो चालकों की मौके पर मौत-Newsnetra


ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर के बाद वाहन में आग लग गई, जिससे दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि एक ट्रोला और बोरिंग मशीन से लदा ट्रक आपस में टकरा गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रोले में तुरंत आग लग गई और ट्रोला चालक जिंदा जल गया। ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।