हरिद्वार से कालू वर्मा : आज सुभाष घाट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिला महानगर कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि इंदिरा गांधी जी की शहादत और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जीवन हमें इस देश की एकता, अखंडता को संजोकर रखने का रास्ता दिखाती है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का हरिद्वार से बहुत स्नेह रहा और चुनाव हारने के बाद पहली जनसभा हरिद्वार में हुई जिसकी उनके राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका रही।
पूर्व राज्य मंत्री संतोष चौहान और युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि इंदिरा गांधी जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जीके जीवन से हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हो हमें अपने संकल्प को दृढ़ रखना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पार्षद राजीव भार्गव,ब्लाॅक अध्यक्ष अमित नौटियाल,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, चौधरी बलजीत सिंह,सी. पी सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, शशि झा, अंजू द्विवेदी, विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस तुषार कपिल, वीरेंद्र श्रमिक, कैलाश प्रधान,बिंदु शर्मा,ओम मलिक,करण सिंह राणा, रवि ठाकुर, आकाश बिरला, सोनू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।