दो भाई, एक दुल्हन: हिमाचल में अनोखा विवाह बना चर्चा का विषय-Newsnetra


पहाड़ों में दो सगे भाइयों ने की एक लड़की से शादी । हो गई खूब चर्चाएं।
पहाड़ों में एक ऐसी शादी चर्चा में है, जिसमें दो सगे भाइयों ने एक लड़की से शादी की है वो भी पूरी परंपरा और धूमधाम के साथ। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सिलाई क्षेत्र में हुई इस शादी के दूर दूर तक चर्चे हैं ।
हिमाचल के हाटी समुदाय में कभी यह परंपरा आम थी, जिनको गिरिपार कहा जाता है, और जो खस संस्कृति से संबंधित है। खस संस्कृति और परिवार व्यवस्था में सदियों तक ऐसा होता रहा है। पांडवों वाली कथा से तो सब परिचित हैं। ऐसा भी नहीं है कि हाटी समुदाय से संबंधित हिमाचल का यह परिवार किसी जनजातीय या आदिम युग में रह रहा हो। दोनों भाई और उनके परिवार के लोग पढ़े लिखे हैं और व्याह करने वाली लड़की भी। एक भाई विदेश में नौकरी कर रहा है तो दूसरा सरकारी विभाग में।
खस परंपरा में बहुपति और बहूपत्नी प्रथा अलग-अलग समय और फिर एक साथ भी मौजूद रही है और यह खस कानून में मान्यता प्राप्त भी रहा है। तिब्बत से लेकर नेपाल तक जहां तक यह संस्कृति रही वहां तक यह प्रथा भी पहुंची।
मुख्य रूप से परिवार और खेती को बटनें से रोकने के लिए यह प्रथा चली होगी। हालांकि हिमाचल में अब भी छुटपुट ऐसे विवाह होते हैं लेकिन सिलाई का यह विवाह खूब धूम – धड़ाके के साथ और पढ़े-लिखे परिवार में हुआ है। इसलिए अब मीडिया – सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है
प्रदीप नेगी , कपिल नेगी संग सुनीता को अनंत शुभकामनाएं ।