टिहरी में पेड़ गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत, गांव में शोक की लहर-Newsnetra


टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड), 13 जुलाई 2025
उत्तराखंड के टिहरी जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। घनसाली तहसील के अंतर्गत पिलखी नैल के पास शनिवार दोपहर उस समय दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो स्कूली बच्चे स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक भारी पेड़ उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:
आरव बिष्ट (16 वर्ष) – कक्षा 10वीं का छात्र, पुत्र श्री दरमियान सिंह, निवासी ग्राम नेल पिलखी।
मानसी (14 वर्ष) – कक्षा 9वीं की छात्रा, पुत्री श्री ईश्वर सिंह, निवासी ग्राम नेल पिलखी।
दोनों बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) घुमेटीधार में पढ़ते थे और रोज़ की तरह शनिवार को भी विद्यालय से लौट रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। अचानक मौसम के बिगड़ने और हवा तेज़ चलने के कारण एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से दोनों मासूमों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना के बाद गांव में मातम
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार और आंसुओं ने हर किसी का दिल दहला दिया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मानसी और आरव अपने घर के इकलौते चिराग थे, जिनके सपने और भविष्य एक क्षण में खत्म हो गया।
प्रशासन ने जताया शोक
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा की कार्रवाई की और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी टिहरी और पुलिस अधीक्षक ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
उठ रहे सवाल
इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से लगातार हो रही जनहानि ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशासन की तैयारियाँ पर्याप्त हैं? ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे या रास्तों में लटकते पेड़ खतरे का कारण बनते जा रहे हैं, जिन्हें समय रहते हटाया नहीं जाता।
—
✍️ श्रद्धांजलि
इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों बच्चों को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि। भगवान उनके परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे।
🕯️ ईश्वर इन मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करे।
#उत्तराखंड #टिहरी #दुर्घटना #SkooliBacche #Shraddhanjali #BreakingNews