दून मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला, दो सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया-Newsnetra
दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हाल ही में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। इस पर अब एंटी रैगिंग कमेटी ने कार्रवाई की है।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के दो सीनियर छात्रों को जूनियर की रैगिंग के आरोप में हाॅस्टल से निष्कासित किया गया है। साथ ही एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी की शाम को एमबीबीएस के वर्ष 2023 और 2024 बैच के छात्रों ने एक जूनियर के साथ जमकर मारपीट की थी जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। छात्र की ओर से इस मामले में वार्डन से शिकायत की गई। मामला जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच होने के कारण एंटी रैगिंग कमेटी को इसकी जांच सौंपी गई। कमेटी 15 जनवरी से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इस बीच कॉलेज प्रबंधन ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है।
वहीं एंटी रैगिंग कमेटी भी मामले की जांच जल्द ही कॉलेज प्रबंधन को सौंप सकती है। जांच रिपोर्ट में अगर छात्र दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। चीफ वार्डन डॉ. राजीव कुशवाहा के मुताबिक जांच पूरी होने तक छात्र हॉस्टल के बाहर रहेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
आज कमेटी सौंप सकती है फाइनल रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन को सौंप सकती है। गत चार दिनों में इससे संबंधित छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं। कमेटी मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है।
एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दो छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय





