ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रांति दल ने भू कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर रैली निकाली। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने घाट चौक पर राज्य सरकार का पुतला भी फूंका। चेताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर दल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन और संस्कृति को बचाने के लिए भू-कानून और मूल निवास की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यूकेडी ने राज्य सरकार से जल्द सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की।
दल ने इसके अलावा मूल निवास का अधिकार वर्ष 1950 करने और अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को फिर से दोहराया। रैली में शामिल लोगों ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो पूरे राज्य के कोने-कोने से लोगों को एकत्रित कर राजधानी देहरादून में विशाल रैली और प्रदर्शन किया जाएगा।