UKSSSC: एलटी विशेष शिक्षक परीक्षा की तिथि बदली, 25 जनवरी को होगा आयोजन-Newsnetra
UKSSSC: तिथि में बदलाव, 25 जनवरी को होगी एलटी विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन
एलटी विशेष शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खबर है। परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को होगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सहायक अध्यापक(विशेष शिक्षा) भर्ती की तिथि में बदलाव कर दिया है। इसकी नई तिथि जारी कर दी है।
आयोग के प्रभारी अनुसचिव सुभाष चंद्र घिल्डियाल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सहायक अध्यापक एलटी विशेष शिक्षा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन पिछले साल 12 सितंबर को जारी किया गया था। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के हिसाब से यह परीक्षा 18 जनवरी को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 25 जनवरी को प्रदेशभर में सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में कराई जाएगी। इसके एडमिट कार्ड 19 जनवरी को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा से 128 पदों पर भर्ती की जाएगी।
एनओसी लाने में देरी, भर्ती से बाहर
यूकेएसएसएससी की वन दरोगा भर्ती में अभिलेख सत्यापन के दौरान तीन अभ्यर्थी बाहर हो गए। इनमें से एक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक एनओसी नहीं दिखा पाया। दूसरा अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने की तिथि के बाद की एनओसी लाया और एक अभ्यर्थी के खेल संबंधी प्रमाणपत्र वैध न होने के कारण आयोग ने अभ्यर्थन निरस्त कर दिया। आयोग ने 26, 27, 28 नवंबर और एक दिसंबर को अभिलेख सत्यापन कराया था