Uttarakhand Negi : सीएम धामी ने रानी के लिए लम्बगाँव में मांगे वोट, सीएम की दिखी लोकप्रियता-Newnetra
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रा.ई.का. मैदान लम्बगाँव, टिहरी में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया।
जनसभा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सेम मुखेम नागराजा, कोटेश्वर महादेव, देवी देवताओं की पावन धरती है। यह प्रताप नगर प्राचीन विरासत और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा की पांचों सीटों के लिए राज्य में मतदान होना है।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है, जिसके लिए इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह जी के पक्ष में बढ़ चढ़कर वोट करना होगा। श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह जी ने विकास के अनेक कार्यों को आगे बढ़ाया है। टिहरी क्षेत्र में जनसेविका की भावना से निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि *जनता का एक वोट बीते 10 सालों में देश में बड़े परिवर्तन लाया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की तकदीर बदली है। दुनिया में देश का मान सम्मान स्वाभिमान बड़ा है। दुनिया में भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा हुआ है।