Uttarakhand News: उत्तराखंड में 1796 युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, सेलेक्शन होने पर हर महीने 5 हजार; जानें- पात्रता और आवेदन का तरीका
उत्तराखंड में 1796 युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण का मौका। चयनित युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता मिलेगा। 10वीं पास से लेकर स्नातक और आईटीआई करने वाले युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश के युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत उत्तराखंड में कार्य कर रही कंपनियों ने 1796 युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है। इसके दृष्टिगत शासन ने सभी जिलों व विभागों को पत्र भेजकर इस योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही युवाओं से इसके लिए आवेदन लेने को कहा है।