Uttarakhand News : अटल उत्कृष्ट जिब्या कोटधार के 32 छात्र देंगे गीता ओलम्पियाड की परीक्षा -Newsnetra
Uttarakhand : अटल उत्कृष्ट स्व0 महिमानंद नौटियाल राजकीय इंटर कॉलेज जिव्या कोटधार उत्तरकाशी के 32 छात्र इस बार होने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड 2024 जो कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है में दिनांक 14 मई को ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे, इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभा कर रहे हैं l
इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे.एस. महर ने प्रदान की उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता में विद्यालय के 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया था.
इस प्रतियोगिता में छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता श्री सोहनलाल गौड़ के द्वारा छात्रों को छुट्टी के बाद प्रतिदिन 1 माह से श्रीमद्भगवत गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों का वाचन , अर्थ व मूल तत्वों के बारे में पढ़ाया जा रहा है l विद्यालय के अध्यापक श्री धीरेंद्र भंडारी, सुभाष चंद्र गौड़, त्रेपन सिंह रावत, शशिपाल असवाल ,कविता मेहरा, बीना नौटियाल ,यशपाल भंडारी ,मधुबाला भंडारी, धीरेंद्र बिष्ट, मोहित रावत, मनोज रावत , संजय नौटियाल, विनोद लाल आदि अध्यापकों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की