Uttarakhand News: सिलक्यारा सुरंग में पसरे 60 मीटर मलबे को हटाया गया, काम करने में हो रही थी मुश्किल अब आएगी तेजी-Newsnetra
सिलक्यारा सुरंग में निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने के कारण वहां पर 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिन तक चले खोज-बचाव अभियान के बाद इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन सुरंग के अंदर गिरा मलबा नहीं हट पाया था।
सिलक्यारा सुरंग में गत नवंबर 2023 में हादसे के दौरान पसरे 60 मीटर मलबे को कार्यदायी संस्था की ओर से हटा दिया गया है। इसके हटने से अब सुरंग निर्माण कार्य में तेजी आएगी। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि इस मलबे के कारण सुरंग के अंदर कार्य करने में परेशानी हो रही थी।


वर्ष 2023 के नवंबर माह में सिलक्यारा सुरंग में निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने के कारण वहां पर 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिन तक चले खोज-बचाव अभियान के बाद इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन सुरंग के अंदर गिरा मलबा नहीं हट पाया था। करीब एक वर्ष की कड़ी मशक्कत के बाद कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी ने 60 मीटर मलबे को हटा दिया है
इस मलबे के हटने के बाद अब सुरंग निर्माण में तेजी आएगी। क्योंकि अभी भी मुख्य सुरंग की खुदाई के लिए करीब 30 मीटर हिस्सा बचा हुआ है। यह मलबा निर्माण कार्य में बड़ी मुसीबत बना हुआ है। इस मलबे के हटने के बाद अब कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
एनएचआईडीसीएल के जीएम आरके सिंह ने कहा कि मलबा हटने से अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जल्द ही मुख्य सुरंग के लिए बचे हुए 30 मीटर हिस्से में खुदाई कर अप्रैल मध्य माह तक इसको आरपार किया जाएगा।