Uttarakhand News: सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 167 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए-Newsnetra
उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की मजबूती और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को 167 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह आयोजन उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ, दीपनगर स्थित सभागार में किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, कोटद्वार और चमोली जिलों में की जाएगी। ये अभ्यर्थी आईबीपीएस के माध्यम से वर्ग 3 लिपिक, वर्ग 2 कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पदों पर नियुक्त हुए हैं।


नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। अभ्यर्थी सीमा बिष्ट ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि स्वयं सहकारिता मंत्री और सचिव ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष से पूर्व यह नियुक्ति पत्र उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश लाएगा। उन्होंने बैंकिंग कार्य को केवल लेन-देन तक सीमित न मानते हुए इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया और अभ्यर्थियों से सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान किया।
सहकारिता सचिव श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि सहकारी बैंकों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत पदों पर नियुक्ति की जा रही है और जल्द ही अन्य रिक्तियों को भी भरा जाएगा। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की अपील की।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक श्री नीरज बेलवाल, और उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक रमिंद्री मंदरवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे, कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस नियुक्ति प्रक्रिया ने न केवल सहकारी बैंकों की कार्यक्षमता बढ़ाने में योगदान दिया है, बल्कि सहकारिता आंदोलन को भी नई ऊर्जा प्रदान की है।