Uttarakhand News: सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, CM धामी ने बुलाई बैठक-Newsnetra
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है. बीते दिन राजधानी देहरादून में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा ने सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार 6 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. सभी की उम्र 19-24 साल बताई जा रही है. वहीं, एक छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन
वहीं, प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विभिन्न विभागों को समिति गठित करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रदेशभर के शराब की दुकानों व बार को तय समय पर सख्ती से बंद करने को लेकर भी निर्देश दिया है.