उत्तराखंड पंचायत चुनाव: प्रथम चरण की वोटिंग शुरू, 12 जिलों के 49 ब्लॉकों में मतदान जारी-Newsnetra


पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में प्रथम चरण की वोटिंग जारी
हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों के 49 ब्लॉकों में मतदान जारी
सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी मतदान की प्रक्रिया
पहले चरण में 18004 पदों के लिए डाले जा रहे हैं वोट
ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के 18,004 पदो के लिए वोटिंग जारी
मतदान के लिए 95 हजार कर्मचारियों कि है तैनाती
उत्तराखंड पंचायत चुनाव
देहरादून के चकराता कालसी और विकासनगर मे मतदान शुरू
प्रथम चरण में इन विकासखंडों में होगा चुनाव
जिला- विकासखंड
अल्मोड़ा- ताकुला, धौला देवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछानी, लमगड़ा व चौखुटिया
ऊधम सिंह नगर- खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर
चंपावत – लोहाघाट व पाटी
पिथौरागढ़- धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी व कनालीछीना
नैनीताल- बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी
बागेश्वर – बागेश्वर, गरुड़ व कपकोट
उत्तरकाशी- मोरी, पुरोला व नौगांव
चमोली- देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़
टिहरी- जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना
देहरादून- चकराता, कालसी व विकासनगर
पौड़ी- खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा
रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि