11 मई को होगी उत्तराखण्ड PCS प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने जारी की प्रवेश पत्र और श्रुतलेखक से जुड़ी सूचना-Newsnetra
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / अवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या- A-3/E-2/DR/LSS/2024-25, दिनाँक 13 दिसम्बर, 2024 द्वारा विज्ञापित “उत्तराखण्ड खण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ नस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024” के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनाँक 11 मई, 2025 (रविवार) को एकल सत्र (प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक) उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। उक्त परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दिनाँक 25 अप्रैल, 2025 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit-Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।


2- प्रश्नगत विज्ञापन के अनुक्रम में ऐसे दिव्यांगजन अभ्यर्थी जिनके द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र में स्वयं श्रुतलेखक लाने का दावा किया गया है, ऐसे अभ्यर्थी श्रुतलेखक के सम्बन्ध में किये गये दावे के सापेक्ष 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के लिए विज्ञापन के परिशिष्ट-4 (1) एवं परिशिष्ट-4 (2) तथा ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम है, के लिए परिशिष्ट-5 (1) एवं परिशिष्ट-5(2) को पूर्णतः भरते हुए श्रुतलेखक की दो आवक्ष फोटो के साथ परिशिष्ट 4 (2) अथवा 5(2) में किए गए दावे के आधार पर श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अंक तालिका/प्रमाण-पत्र डाक द्वारा अथवा ई०-मेल soexamtwo2@gmail.com के माध्यम से आयोग कार्यालय में दिनाँक 25 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। दिव्यांग अभ्यर्थी उक्त परिशिष्ट आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता संबंधित परीक्षा हेतु निर्धारित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता से एक स्तर कम होनी चाहिए किन्तु किसी भी दशा में हाईस्कूल से न्यून नहीं होनी चाहिए।