उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित की संयुक्त वन सेवाओं की मुख्य परीक्षा की तिथियाँ; 24-28 नवम्बर के बीच एकमात्र केंद्र पर होगी परीक्षा-Newsnetra
हरिद्वार | उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘सहायक वन संरक्षक, लॉगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025’ की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा 24 नवम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
इस संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन जनपद हरिद्वार (कोड-01) के एकमात्र परीक्षा केंद्र – परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार (केन्द्र कोड-101) में किया जाएगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से समय पर डाउनलोड कर लें तथा परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मान्य फोटो पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।





