उत्तरकाशी: आराकोट क्षेत्र में भालू का हमला, नेपाली मूल के चौकीदार गंभीर रूप से घायल-Newsnetra
उत्तरकाशी। मोरी तहसील के अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्राम पंचायत मौंडा के दुनपुर नामे तोक में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां भालू के हमले में नेपाली मूल के चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे ग्राम प्रधान मौंडा विनोद सिंह राणा के सेब के बगीचे में कार्यरत थपलिया पुत्र धनलाल (आयु 60 वर्ष) पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में थपलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने तत्काल घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट पहुंचाया, लेकिन केंद्र में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही फार्मासिस्ट। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को रोहडू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति में ग्रामीणों की जान खतरे में रहती है। उन्होंने कहा कि जब युवा साहित्यकार एवं फार्मासिस्ट महावीर रवांल्टा आराकोट पीएचसी में तैनात थे, तब ऐसी कोई शिकायत नहीं आती थी। उनका कर्तव्यनिष्ठ और सेवाभावी रवैया आज क्षेत्रवासियों को याद आ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक सहायता प्रदान की। विभागीय अधिकारियों ने घायल को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए और वन्यजीव हमलों की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के ठोस कदम उठाए जाएं।





