उत्तरकाशी PG कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन, प्राचार्य डॉ. MPS परमार ने किया संबोधन-Newsnetra
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी ( उत्तराखण्ड ) में उत्साह पूर्वक मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी ( उत्तराखण्ड ) में जनजातीय गौरव दिवस को भव्य रूप से मनाया गया, कॉलेज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo MPS परमार ( प्रभारी प्राचार्य ) ने विस्तार पूर्वक जनजातिय गौरव दिवस के बारे में बातया गया और इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि किस प्रकार भोटिया,जौनसारी, थारू, राजी एवं बोक्सा
जनजाति जनजाति का उत्तराखण्ड में अपनी एक विशिष्ट पहचान है और बताया कि भोटिया जनजाति की बचेंद्री पाल ने प्रथम एवरेस्ट विजेता फतेह कर जनजाति का मान बढ़ाया,


साथ ही जनजाति की महान विभूतियाँ विरसा मुंडा, एकलव्य, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विस्तार से देश हित के उत्थान के लिए कार्य किया जानकारी दी इस अवसर पर महाविद्याल के प्रभारी प्राचार्य डॉ MPS परमार ने बताया कि पूर्व मे उनी वस्त्र, जड़ी बूटी, सोना, चंवर व कई रजमरा की सामग्री इन्ही के द्वारा गाँव गाँव पहुंचाई जाती थी, डॉ नरेंद्र सिंह जी द्वारा चमोली जनपद के भोटिया जनजाति के खानपान, रहन सहन, रीति रिवाज के ऊपर प्रकाश डाला व कहा कि भोटिया जनजाती हिमालय क्षेत्र के प्रहरी भी है, हमें इनका सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम के के न अधिकारी डॉ. पवेन्द्र सिंह, संयोजक डॉ गंभीर सिंह तोमर, और कॉमर्स विभाग की विभागध्यक्ष डॉ. रोशनी रावत, डॉ. विनोद कुमार (HOD रसायन विज्ञान) डॉ कैलाश रावत, डॉ गिरीश सिंह बिष्ट, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे |





