रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित- Newsnetra
2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा गोलीकांड की तीसवीं बरसी पर कचहरी स्थित शहीद स्मारक सभागार में भैरव सेना संगठन द्वारा उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी मंच तथा सीटी ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें संगठन के सदस्यों सहित कई लोगों ने रक्तदान कर राज्य आन्दोलनकारीयों को नमन किया।
रक्तदान शिविर आयोजक भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया की जब पृथक राज्य की मांग को लेकर हमारे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिल्ली जा रहे थे। तब 2 अक्टूबर 1994 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारीयों को रामपुर तिराहा पर सशस्त्र पुलिस द्वारा जबरन रोका गया था, महिलाओं के साथ अभद्रता बलात्कार युवाओं के साथ जानलेवा मारपीट लाठीचार्ज तथा हमला किया गया और पृथक राज्य की मांग के लिये दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे आन्दोलनकारीयों को रोकने के लिये अंधाधुंध गोलियों गोलियां चलाई गई, जिसमें कई लोग जख्मी हुए और कुछ ने अपना दम तोड़ दिया।
महिलाओं ने अपनी अस्मिता लुटाई, तब जाकर यह परिकल्पना का उत्तराखंड राज्य हमें मिला। हमें गर्व है हमारे उत्तराखंड पर और गर्व है उन समर्पित राज्य आंदोलनकारियों पर जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर उत्तराखंड राज्य हमें उपहार स्वरूप दिया। उन्हीं वीर बलिदानियों 1 सितम्बर खटीमा गोलीकांड, 2 सितम्बर मसूरी गोलीकांड गोलीकांड, 1 अक्टूबर नारसन गोलीकांड, 2 अक्टूबर रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर गोलीकांड, 3 अक्टूबर देहरादून गोलीकांड तथा 3 अक्टूबर कोटद्वार गोलीकांड के बलिदानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप संगठन द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” लगाकर सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास “भैरव सेना” संगठन द्वारा किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष काजल चौहान ने कहा की संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए कई लोगों ने योगदान दिया। संजय पंवार ने कहा कि आपके किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान तो बच ही सकती है, साथ ही पृथक राज्य आंदोलनकारियों को भी यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा की भैरव सेना संगठन द्वारा राज्य बलिदानियों को श्रद्धांजली स्वरूप प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय कदम है।
गढ़वाल संभाग सचिव ने कहा की पितृ श्राद्ध का अन्तिम दिवस होने के बावजूद सैंकड़ों की संख्या में रक्तदान शिविर में उपस्थित हुए जिसमें की 26 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष अन्नू राजपूत सहित मुख्य रूप से सरोज शाह, राजकुमार, अमरजीत सिंह, अखिल, राजीव बर्तवाल इत्यादि उपस्थित रहे।