उत्तरकाशी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर लोगों द्वारा उत्साहजनक भागीदारी-Newsnetra
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिले भर में लोगों के द्वारा उत्साहजनक भागीदारी की जा रही है। आज सीमांत गांव तथा गंगा के मायके मुखवा गांव में बर्फबारी के बीच स्थानीय महिलाओं ने गंगा मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा मिनी औद्योगिक आस्थानों में आज मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया ।
जिले भर में इन दोनों मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी सिलसिले में आज उद्योग विभाग के तत्वावधान में जिले के एक दर्जन से भी अधिक औद्योगिक इकाइयों और मिनी इंडस्ट्रियल एस्टेट और कार्डिंग तथा ग्रोथ सेंटर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा