देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र की और से देहरादून, वागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं- कहीं बारिश और गर्जना का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलाव टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दो-तीन दिन अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
कुमाऊं। मानसून जाते-जाते लोगों को डरा रहा है। बृहस्पतिवार रात करीब 12:56 बजे गरज के साथ मूसलाधार बारिश से लोग सहम गए। कुमाऊं में 18 सड़कें मलवे से बंद हो गईं।
हल्द्वानी में बृहस्पतिवार की रात हुई बारिश ने एक बार फिर सिस्टम की पोल खोल दी । पस्त सिस्टम की वजह से शहर के लोग त्रस्त हो गए। आंधी से कई पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गए। कुछ क्षेत्रों में सुबह पांच वजे आपूर्ति सुचारू हो गई थी, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 18 घंटे बाद शुक्रवार शाम पांच बजे बिजली आई। मलवा और भूस्खलन से पिथौरागढ़ जिले में 12 सड़कें बंद हो गई। चंपावत जिले में सुबह बंद एक सड़क शाम को बहाल हो सकी।