राजभवन से ‘महिला सशक्तिकरणः एक चेतना, एक संकल्प’ पॉडकास्ट का शुभारंभ-Newsnetra
आज राजभवन में “महिला सशक्तिकरणः एक चेतना, एक संकल्प” विषय पर आधारित पॉडकास्ट का शुभारंभ किया। यह केवल डिजिटल पहल नहीं, बल्कि नारी सम्मान और समानता को जीवन के हर क्षेत्र में स्थापित करने का मेरा संकल्प है। मेरा विश्वास है कि जब महिलाएँ आत्मनिर्भर बनती हैं, तो परिवार, समाज और राष्ट्र की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है।




भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति, सृजन और करुणा का प्रतीक है। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब हमारी मातृशक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों में समान भागीदारी निभाएगी। आइए, हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि नारी सम्मान केवल आदर्शों में नहीं, बल्कि व्यवहार और नीतियों में भी जीवंत हो।
#WomenEmpowerment #EqualityForAll #NariShakti #Leadership
President of India PMO India Narendra Modi Ministry of Home Affairs, Government of India Amit Shah Annapurna Devi