स्कूलों में छुट्टी का fake आदेश चलाने वाले अराजक तत्वों/व्यक्ति के विरुद्ध को होगी कार्यवाही-Newsnetra
सूचना : सोशल मीडिया पर आज दिनाक 5 फरवरी 2024 को कक्षा 12 तक की स्कूल में बच्चों की छुट्टी की झूठी आदेश चल रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि जिला प्रशासन ने विद्यालय में बच्चों की छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं की है। उन्होंने लोगों को भ्रमित करने इस तरह की fake आदेश चलाने वाले अराजक तत्वों/व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-13.03.37-997x1536-1.jpeg)
![Ad image](https://newsnetra.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-13.03.37-997x1536-1.jpeg)