14 डोगरा बटालियन: 75 वर्षों की वीरता और समर्पण की गौरवशाली गाथा-Newsnetra
आज 14 डोगरा बटालियन के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर, बटालियन के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बटालियन की वीरता और बलिदान की गाथाएँ भारतीय सेना के स्वर्णिम इतिहास में अमिट रूप से अंकित हैं। राष्ट्र की रक्षा और आपदा प्रबंधन में इस बटालियन का योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।




75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी करने के बाद भी, यह बटालियन आज भी अपने अदम्य साहस, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के साथ राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा में निरंतर समर्पित है। देश के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट सेवाएं भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक हैं।
#14DograBattalion #PlatinumJubilee #SaluteToBravery #IndianArmy #ServiceBeforeSelf #ArmyLegacy #NationFirst #SacrificeAndValor #JaiHind

