Haridwar में लावारिस हालत में घूमती मिली मानसिक रूप से बीमार 14 साल की किशोरी को पुलिस ने सुपूर्द किया
पुलिस द्वारा कड़ी मशक्त के बाद, ज्वालापुर क्षेत्र में एक 14 साल की किशोरी को सुपूर्द किया गया है। यह किशोरी मानसिक रूप से बीमार थी और दिल्ली से लापता थी।
ज्वालापुर क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमती मिली मानसिक रूप से बीमार 14 साल की किशोरी को पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद उसके परिजनों की तलाश कर उनके सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार किशोरी दिल्ली से लापता थी। किशोरी के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने पुलिस आभार जताया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र से लावारिस हालत में घूमती मानसिक रूप से बीमार 14 साल की एक किशोरी मिली थी। जिससे पुलिस ने उसके सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन किशोरी अपने परिजनों के सम्बंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नही थी।
जिसकारण पुलिस को किशोरी के परिजनों की तलाश करने में भारी दिक्कतें सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और किशोरी के परिजनों की तलाश में जुटी रही। पुलिस की कौशिश रंग लाई और किशोरी के परिजनों की तलाश के दौरान एक नम्बर प्राप्त हुआ। जिस पर पुलिस ने सम्पर्क साधकर किशोरी के सम्बंधा में जानकारी साझा की। जिस पर मोबाइल धारक ने किशोरी को अपनी बेटी के तौर पर पहचान की। मोबाइल नम्बर धारक ने अपनी जानकारी विनोद कुमार निवासी ग्राम हथोड़ी मुजफ्फरपुर बिहार हाल रोहिणी सेक्टर-24 बुद्ध विहार नई दिल्ली बताई। पुलिस की सूचना पर किशोरी के पिता कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे।
किशोरी ने विनोद कुमार को अपने पिता के तौर पर पहचान की। पुलिस ने किशोरी के सुपूर्दगी के सम्बंध में पूरी औपचारिकता पूर्ण कर उनके सूपुर्द कर दिया। विनोद कुमार ने सकुशल बेटी के बरामद हो जाने पर पुलिस का आभार जताया है