2041 MDDA MASTER PLAN : 2041 तक का एम डी डी ए का मास्टर प्लान-News Netra
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तमाम निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। इसी के चलते मास्टर प्लान में किस तरह के संशोधन किए जाएं ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो इसके लिए जनता से सुझाव भी मांगे गए हैं। हालांकि मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के दौरान तमाम क्षेत्र में लोगों के रिहायसी आवास तोड़े भी जा रहे हैं, क्योंकि बेतरतीब तरीके से बनाए गए और सरकारी जमीनों में अतिक्रमण किए गए स्थाई निर्माण को सरकार हटा रही है।


ऐसे में विपक्ष की ओर से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साफ किया है कि यह सब भू माफियाओं के इशारे पर किया जा रहा है, जहां पर भी कोई इसको लेकर आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है। वहीं प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि मास्टर प्लान के तहत ही तमाम कार्य किया जा रहे हैं और आम जनता से जो सुझाव मांगे गए हैं उन सुझावों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।