हेलीकॉप्टर से B.Ed की परीक्षा देने मुनस्यारी पहुंचे राजस्थान के 5 लड़के, किराया सुन कर उड़ जाएंगे होश
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा के लिए राजस्थान के छात्रों को मुनस्यारी परीक्षा केंद्र महंगा पड़ा। सड़क के सभी रास्ते बंद होने से उन्हें हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी से मुनस्यारी आना-जाना पड़ा जिससे प्रति छात्र 10400 रुपए का खर्च आया। टैक्सी न मिलने के कारण छात्रों ने यह महंगा विकल्प चुना।


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यद्वालय की बीएड परीक्षा के लिए इंटरनेट पर राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी को परीक्षा केंद्र चुनना राजस्थान के चार परीक्षार्थियों की जेब पर भारी पड़ गया। हेरीटेज कंपनी के संचालक से अनुरोध के बाद तय समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए हल्द्वानी से हैलीकाप्टर से मुनस्यारी आना जाना पड़ा।
राजस्थान के बालोतारा जिला निवासी ओमाराम जाट, मागाराम जाट , प्रकाश चंद्र जाट, नरमत कुमार और लकी चौधरी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्याल से बीएड करते हैं। जब परीक्षा केंद्र चयन की बात आई तो उन्होंने इंटरनेट पर परीक्षा केंद्र देखे तो उन्हें राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी पसंद आया। परीक्षा देने के लिए राजस्थान से हल्द्वानी पहुंच गए।
कोई भी टैक्सी चालक तैयार नहीं हुआ
हल्द्वानी से परीक्षार्थियों ने टैक्सी से मुनस्यारी पहुंचने के लिए प्रयास किया तो हल्द्वानी में मार्ग बंद होने से कोई भी टैक्सी चालक तैयार नहीं हुआ ।उधर दूसरे दिन परीक्षा होने के कारण चारों हैलीकॉप्टर से मुनस्यारी जाने का निर्णय लिया।
बुधवार को मौसम खराब होने से हैली सेवा भी नहीं चली। अंत में चारों परीक्षार्थियों ने हैरीटेज के मालिक रोहित माथुर से सम्पर्क कर अपनी समस्या बताई । संचालक ने भी उनकी समस्या को सुनते हुए अनुमति दे दी ओर बुधवार को दो पायलटों के साथ सात सीटर हैलीकाप्टर दो पायलटों के साथ मुनस्यारी को उड़ा। हैलीकॉप्टर में पांच परीक्षार्थी ओर दो पायलट रहे । परीक्षार्थियों को मुनस्यारी पहुचाने के बाद हैलीकॉप्टर सवारियां लेकर हल्द्वानी चला गया। गुरुवार को पांचों परीक्षार्थी हल्द्वानी -मुनस्यारी हैली सेवा से ही वापस हल्द्वानी लौटे।