सरकार बनने पर कांग्रेस की पांच गारंटी धरातल पर नजर आएगीः करन माहरा – Newsnetra
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि कांग्रेस ने जनता से केंद्र में सरकार बनने पर पांच गारंटी देने का वायदा किया है जोकि धरातल पर लोगों के बीच नजर आयेगी। यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहली नौकरी पक्की करने की गारंटी रहेगी। उन्होंने कहा कि 30 लाख युवाओं को नौकरी की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति की गारंटी, इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और स्टार्ट-अप फंडिंग के लिए कांग्रेस द्वारा पांच हजार करोड़ रुपये के कोष बनाने की गारंटी दी जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से अपनी गारंटी को कंपेयर कर रहे हैं तो हमारी गारंटी लोगों के बीच धरातल पर नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं जैसे उन्होंने कहा था बुलेट ट्रेन लाई जाएगी वह नहीं आई है और ऐसे कई वायदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किये है जो धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि 2019 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कही थी एक भी उनमें से नहीं बनी 15 लाख रुपए सभी के खाते में आने की बात कही गई थी वह भी अभी तक नहीं आया है। उन्होंने कहा कि काला धन भी वापस देश में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से प्रधानमंत्री ने सभी से झूठ कहा और यहां तक की महिलाओं से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला और उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता पर भी चुप्पी साधे रहे।