Big Breaking News: पूर्व सीएम सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र के काफिले पर उमेश के कार्यकर्ताओं ने किया हमला-Newsnetra
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : पूर्व सीएम सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र के काफिले पर उमेश के कार्यकर्ताओं ने किया हमला, उमेश की बौखलाहट आई सामने : देखें वीडियो
सूत्रों के हवाले से हरिद्वार से बड़ी खबर हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार शर्मा के हत्यारलेस कार्यकर्ताओं ने किया हमला कई भाजपा कार्यकर्ताओं को आई छोटे त्रिवेंद्र सिंह रावत के पीएसओ पर आई गंभीर चोट हमलावरों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की गाड़ी पर पोस्टर उछाले और गेट खोलने की कोशिश की गई है जैसे उनके पीएसओ बाहर आए उन पर हमला किया गया जिसके कारण उन पर गंभीर चोट आई है यह घटना लगभग मंगलवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है जब त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला हरिद्वार के भगवानपुर चौक से गुजर रहा था उसी समय अचानक उमेश के समर्थक आए और त्रिवेंद्र के काफिले पर हमला करने लग गए, घटना को देखते हुए लगता है की ये पहले से हमले की साज़िश रची गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग पहले नहीं देखे गए इन बदमाशों को बाहर से हायर किया गया अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन किस तरह बदमाशों को पहचानकर कार्रवाई करती है ।