बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलेगा ‘मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम’-Newsnetra
- 05 मई से 10 मई तक चलेगा ‘मुख्य सेवक का भंडारा।
- मुख्यमंत्री आवास से 05 मई को रवाना होगी 250 सेवादारों की टीम।
- सीएम धामी दिखाएंगे हरी झंडी।
देहरादून (04 मई 2024): देवभूमि उत्तराखंड के पावन हिमालयी क्षेत्रों में विराजे हमारे चारों धाम विश्वभर के सनातन प्रेमियों की आस्था के केंद्र हैं। यह परम हर्ष का विषय है कि इन पावन धामों के दर्शनों के लिए विश्व प्रसिद्ध ‘चार धाम यात्रा -2024’ प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इस क्रम में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दिनांक 10 मई 2024 को बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा रहे हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं, कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा, पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान करती है।
यह यात्रा गुप्तकाशी से फाटा गौरीकुंड होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंचती है। चार दिन की इस भव्य एवं दिव्य डोली यात्रा में देश-विदेश से हजारों की संख्या में बाबा के भक्त शामिल होते हैं। इस दौरान ये श्रद्धालु वेदमंत्रों की ध्वनि, भजन- कीर्तन एवं बाबा केदानाथ के जयघोष के गगनभेदी नारों के बीच उत्सव डोली यात्रा को केदारनाथ धाम लेकर जाते हैं। इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान बाबा केदार की उत्सव डोली यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश के युवाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी युवाओं का यह ,समूह 05 मई से 10 मई तक ‘मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम’ का आयोजन करने जा रहा है। भंडारे को उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस पूरे मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम के दौरान साफ – सफाई और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
भंडारा:
05 मई प्रातः
मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्य सेवक भंडारे की सेवादार टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जिसमें 250 सेवादार शामिल होंगे ।
06 मई
प्रातःकालीन भंडारा- उखीमठ
दोपहर और रात्रि भंडारा- गुप्तकाशी
07 मई
प्रातःकालीन भंडारा- गुप्तकाशी
दोपहर और रात्रि भंडारा -फाटा
08 मई
प्रातःकालीन भंडारा- फाटा
दोपहर और रात्रि भंडारा- गौरीकुंड
09 मई
प्रातःकालीन भंडारा- गौरीकुंड
दोपहर के लिए पैकेट के माध्यम से भंडारा वितरण और रात्रि भंडारा केदारनाथ धाम में।
10 मई
पूरे दिन का भंडारा केदारनाथ,(चार अलग अलग स्थानों में)
पुष्प वर्षा: 9 मई को बाबा केदार की डोली विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंच रही होगी और 10 मई को जब मंदिर के कपाट खुलेंगे, उस दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा आसमान से जगह जगह पुष्प वर्षा की जाएगी।
भजन/ धार्मिक गीत:
कपाट खुलने के दिन मंदिर प्रांगण में सुशोभित मंच से राष्ट्र विख्यात भजन गायक कलाकार द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने का अवसर दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान निम्न लोग उपस्थित रहे।
हिमांशु चमोली
नवीन पिरशाली
कैप्टन तेजपाल नेगी
स्वामी रविदास जी
महंत कपिल मुनि जी
महंत निर्मल दास जी
मनीष सजवान जी
सुबोध नौटियाल
आदि उपस्थित रहे